गाजीपुर : श्री महंथ रामाश्रयदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती पर संगोष्ठी एवं पदयात्रा का आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।31/10/025को
श्री महंथ रामाश्रयदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती पर संगोष्ठी एवं पदयात्रा का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम — पुलिस प्रशासन ने महिला सुरक्षा, अपराध और साइबर क्राइम पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

जखनियां/गाजीपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्री महंथ रामाश्रयदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के पदाधिकारियों की ओर से “सरदार 150@” कार्यक्रम के तहत एक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील कुमार सिंह एवं डॉ. शेषनाथ यादव ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन, योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के लिए 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र के रूप में संगठित किया।
संगोष्ठी के दौरान सरदार पटेल द्वारा जूनागढ़ और हैदराबाद रियासतों के विलय से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का भी उल्लेख किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने बड़े ध्यान से सुना।
पुलिस प्रशासन का सहयोग और जागरूकता सत्र
कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। अधिकारियों ने महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, उत्पीड़न, साइबर क्राइम जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज में जागरूक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं और अपराध रोकथाम में सहयोग करें।
पदयात्रा से दी गई एकता का संदेश
संगोष्ठी के उपरांत सरदार पटेल की स्मृति में जन-जागरूकता पदयात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हाथों में तिरंगा लेकर सभी ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।
इस अवसर पर NCC कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. संतोष कुमार मिश्रा, डॉ. संतोष सिंह यादव, डॉ. धर्मेंद्र सरोज, डॉ. विजय कन्नौजिया, श्री अश्वनी सिंह, कर्मचारीगण शेखावत अली, हरिकेश बाबू, तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल के मार्गदर्शन में हुआ और समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।



