गाजीपुर : श्री महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज भुडकुंडा, गाजीपुर को B.Ed काउंसलिंग सूची में मिली मान्यता, SP-3166 कोड के साथ हुआ आमंत्रण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।31/07/025को
श्री महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज भुडकुंडा, गाजीपुर को B.Ed काउंसलिंग सूची में मिली मान्यता, SP-3166 कोड के साथ हुआ आमंत्रण
गाजीपुर। श्री महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज, भुडकुंडा में स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित बी.एड. (B.Ed) पाठ्यक्रम को अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, भौसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो गई है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार जायसवाल के अथक प्रयासों का परिणाम है। विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed काउंसलिंग 2025 हेतु महाविद्यालय को SP-3166 कोड के अंतर्गत आमंत्रित किया गया है।
प्राचार्य डॉ. जायसवाल ने सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे विश्वविद्यालय की काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करें और अपने शैक्षिक भविष्य को सुदृढ़ बनाएं। साथ ही, उन्होंने बताया कि B.Ed सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करने के लिए महाविद्यालय कार्यालय को निर्देशित किया गया है।
यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षक शिक्षा प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर भी है।