गाजीपुर : श्रवण के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/07/025को
श्रवण के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
जखनिया गाजीपुर ।श्रवण मास के पहले सोमवार को शिवभक्तों की आस्था भीड स्थानीय कस्बा के शिवालय ,बारोडीह गाव के पातालेश्वर महादेव , भुडकुडा , हथियाराम , पदमपुर राम राय परमेश्वर महादेव चलनी ग्राम सभा के अगापुर नर्मदेश्वर महादेव, अलीपुर मदरा सहित लोगो ने दर्शन पूजन कर.बोलबम के जयकारे लगाते रहे ।कस्बा के शिव मंदिर पर दर्जनों कावरियों ने कैथी स्थित मारकन्डे महादेव से गगा जल लाकर चढाया वही आज श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन उपजिलाधिकारी रविशगुप्ता ने अपने सपरिवार सहित मंदिर पर जाकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया उप जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। भीड को.देखते हुए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे ।