गाजीपुर : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गाजीपुर पारसनाथ राय पहुंचे सैदपुर।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/07/025को
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गाजीपुर पारसनाथ राय पहुंचे सैदपुर।
सैदपुर , गाज़ीपुर: भाजपा द्वारा बेलहरी खानपुर स्थित भाजपा कार्यकर्ता मिथिलेश दीक्षित के आवास पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा प्रत्याशी रहे पारसनाथ राय ने कहा डॉ मुख़र्जी प्रखर वक्ता ,श्रेष्ठ शिक्षाविद एवं राष्ट्रीय अखंडता के लिए दृढ निश्चय होकर प्राण न्योक्षावर करने वाले व्यक्ति थे ।अंतरिम सरकार बनने पर उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री बने ,राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रखरता से तत्कालीन सरकार में बात रखी तथा दूरदर्शी सोच एवं समय की आवश्यकता को भांप कर 21 अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की । वर्ष 1953 में जम्मू कश्मीर के अलग झंडे अलग, अलग संविधान तथा वहां के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री कहे जाने का विरोध करते हुये कहा “एक देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान” नहीं चलेगा इसीलिए परमिशन ना होने के बावजूद वह कश्मीर पहुचे तथा अपनी गिरफ्तारी दी। उचित चिकित्सा के आभाव में नजबंद रहते हुये ही देश के सच्चे सेवक के रूप में अपने प्राण न्योक्षावार कर दिया।आज भारतीय जनता पार्टी जहाँ पहुंची है ये डॉ साहब के बलिदान एवं दूरदर्शी सोच का परिणाम है।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अचल सिंह, जिला महामंत्री संतोष चौहान, राधा विनोद तिवारी, मिथिलेश दीक्षित, मनोज सिंह आदि भाजपा कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।