Breaking Newsभारत
गाजीपुर : शिव मंदिर बोल बम कांवरिया संघ बैजनाथ धाम के लिए रवाना

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/07/025को
शिव मंदिर बोल बम कांवरिया संघ बैजनाथ धाम के लिए रवाना
जखनिया, गाजीपुर। बोल बम कांवरिया संघ शिव मंदिर जखनिया के दर्जनों लोग आज बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए उन्होंने सुबह गांव से डीजे के साथ शिव मंदिर जखनिया पहुंचकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने के बाद संकल्प लेकर रवाना हुए कांवरिया संघ के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि यह 25वां वर्ष है जब लोग बैजनाथ धाम के लिए जा रहे हैं लगातार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है यह भगवान का निश्चल प्रेम ही है जिससे लोग वहां जा रहे हैं जाने वालों में प्रमुख रूप से संतोष गोड कमलेश पाल दुखंति मौर्य परमेश्वर पाल विंध्याचल मौर्य रोशन पाल प्रिंस गोंड नंदू राम बबलू दुबे जंग बहादुर पांडे प्रद्युम्न गोड इत्यादि लोग रहे l