गाजीपुर : शहीद वीर अब्दुल हमीद की डायमंड जुबली : रेड ईगल डिवीजन 22 सितम्बर को धामूपुर में मनाएगा पराक्रम का पर्व

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/09/025को
शहीद वीर अब्दुल हमीद की डायमंड जुबली : रेड ईगल डिवीजन 22 सितम्बर को धामूपुर में मनाएगा पराक्रम का पर्व

दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)। देश के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की अदम्य शौर्य गाथा को नमन करते हुए प्रयागराज स्थित 50वीं रेड ईगल डिवीजन उनकी डायमंड जुबली 22 सितम्बर को गाज़ीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र स्थित धामूपुर शहीद पार्क में भव्य रूप से मनाने जा रही है। इस अवसर पर गांव का हर कोना वीरता और देशभक्ति के रंग में रंगेगा।
डिवीजन की ओर से लेफ्टिनेंट आदित्य सिंह के नेतृत्व में 15 जांबाज़ जवानों की 231 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा 19 सितम्बर को प्रयागराज से रवाना हो चुकी है, जो 22 सितम्बर को शहीद के पैतृक गांव धामूपुर पहुंचेगी। फिलहाल शहीद पार्क पूरी तरह से आर्मी की छावनी में तब्दील हो चुका है।
शहीद के बड़े पुत्र जैनुल हमीद ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे लिए बड़े फख्र की बात है कि मेरे पिता की याद में रेड ईगल डिवीजन यह 50वीं डायमंड जुबली मना रहा है।”
सन 1965 के भारत-पाक युद्ध में रेड ईगल डिवीजन के नेतृत्वकर्ता रहे सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद ने असल उत्तर सेक्टर में पाकिस्तानी पैटन टैंकों के हमले को नाकाम कर तीन टैंकों को ध्वस्त कर दिया था। लगातार गोलाबारी के बीच अपने प्राणों की आहुति देकर उन्होंने शौर्य का ऐसा उदाहरण पेश किया, जो पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा बना। इसी वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।
जुबली समारोह के दौरान शहीद पार्क में पूर्व सैनिकों से संवाद, युवाओं को राष्ट्रीय एकता का संदेश और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी समस्याओं पर परिचर्चा आयोजित होगी। रेड ईगल डिवीजन का यह अभियान युवाओं में देशभक्ति का संकल्प जगाने और एकता का संदेश फैलाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके शहीद पौत्र परवेज हमीद, डॉक्टर केपी सिंह, ग्राम प्रधान सिकानू राम, श्रवण सिंह, समाजसेवी अनिकेत चौहान, सहित रेड ईगल डिवीजन के वीर जवान मौजूद रहे।



