
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।21/01/026को
गाजीपुर: व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में बनी रणनीति

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और पुलिस-व्यापारी समन्वय पर दिया गया जोर; अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने सुनीं समस्याएं
गाजीपुर। जनपद में व्यापारियों और उद्यमियों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन सभागार में ‘व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में हुई इस गोष्ठी में उत्तर प्रदेश व्यापारिक प्रतिमंडल के पदाधिकारियों और जनपद के प्रमुख उद्यमियों ने हिस्सा लिया।सुरक्षा के लिए ‘त्रिनेत्र’ बनेगी ढाल।बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण में तकनीक की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों के बाहर अनिवार्य रूप से उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी न केवल अपराधों को रोकने में सहायक होते हैं, बल्कि घटनाओं के अनावरण में पुलिस के लिए सबसे बड़ा साक्ष्य भी साबित होते हैं।गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ घटित पूर्व की घटनाओं और सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर पुलिस प्रशासन ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे: अपराध रोकथाम: अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस और व्यापारियों के बीच सीधा संवाद तंत्र विकसित करना। त्वरित सूचना: किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति में पुलिस को तत्काल सूचना देने की सलाह दी गई।सुरक्षित माहौल: व्यापारिक क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और उद्यमियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने पर सहमति बनी।बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और व्यापारियों के बीच की दूरी को कम करना और मिलकर अपराध मुक्त गाजीपुर की दिशा में काम करना रहा। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और सुरक्षा के संबंध में जो भी सहयोग मांगा जाएगा, उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा।इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और जनपद के प्रमुख व्यापारी व उद्यमी उपस्थित रहे।


