Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : सुरक्षा और सम्मान – यही है असली सशक्तिकरण

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

सुरक्षा और सम्मान – यही है असली सशक्तिकरण

बाल भारती पब्लिक स्कूल, मानेसर में केवल स्टाफ सदस्यों के लिए एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इसका मुख्य विषय था – महिला सशक्तिकरण एवं POSH (Prevention of Sexual Harassment) अधिनियम 2013। इस सत्र का उद्देश्य सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना था।

कार्यक्रम में एडुटेनमेंट कुटुंब की चेयरमैन श्रीमती संगीता दास ने की-नोट स्पीकर के रूप में अपने विचार रखे। उन्होंने अत्यंत संवेदनशील ढंग से समझाया कि POSH अधिनियम केवल एक कानूनी प्रावधान नहीं, बल्कि हर संस्था की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्मचारियों की गरिमा की रक्षा करे।

गुरुग्राम पुलिस महिला थाना मानेसर की सहायक उप निरीक्षक श्रीमती ज्योति ने पुलिस टीम के साथ इस अवसर पर व्यावहारिक जानकारी दी और स्टाफ को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध है।

प्रिंसिपल श्री हर्ष और हेडमिस्ट्रेस आकांक्षा ने अपने संदेश में कहा –

“हमारा विद्यालय तभी प्रगति करेगा जब प्रत्येक शिक्षक और कर्मचारी स्वयं को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करेगा। POSH केवल नियमों का अनुपालन नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, सहयोग और सम्मान का आधार है।”

यह सत्र स्टाफ के लिए आत्मविश्वास और जागरूकता का एक सशक्त माध्यम साबित हुआ और सभी को यह संदेश मिला कि – “सुरक्षा और सम्मान ही सच्चे सशक्तिकरण की नींव हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button