गाजीपुर : वीबीएसपीयू : स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर पंजीकरण की तिथि 22 सितम्बर तक बढ़ी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/09/025को
वीबीएसपीयू : स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर पंजीकरण की तिथि 22 सितम्बर तक बढ़ी
जौनपुर, 15 सितम्बर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने सत्र 2025-26 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 22 सितम्बर, 2025 तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पहले से ही सभी महाविद्यालयों और विभागों को छात्रों का विवरण— नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर व ईमेल आदि— सही-सही भरने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही प्रवेश ग्रान्ट करते समय विषय चयन, मेजर/माइनर व वोकेशनल विषयों में भी सटीक जानकारी भरना अनिवार्य किया गया है, ताकि भविष्य में छात्रों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
कुलसचिव ने स्पष्ट किया कि कई महाविद्यालयों के अनुरोध पर कुलपति महोदया ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह तिथि 22 सितम्बर तक बढ़ाई है। उन्होंने समस्त प्राचार्यों, प्रबंधकों, संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों से अपील की कि निर्धारित समय-सीमा में सभी अर्ह छात्रों का पंजीकरण व प्रवेश सुनिश्चित करें। अन्यथा इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों से इस निर्णय का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने का अनुरोध किया है।