गाजीपुर : विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, ससुरालियों पर केस दर्ज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/10/025को
विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, ससुरालियों पर केस दर्ज
जखनियां (गाजीपुर)। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाहाबपुर गांव निवासी राहुल कुमार के खिलाफ उसकी पत्नी माया देवी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। माया देवी दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी रामआशीष राम की पुत्री हैं, जिनका विवाह मई 2025 में राहुल कुमार से हुआ था।
विवाहिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसे मारते-पीटते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, ससुर और ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस आईपीसी की धारा 115(2), 352, 351(3), 85, 82(1) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



