गाजीपुर : जखनिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 350 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/09/025को
जखनिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 350 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जखनिया (गाजीपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर और चिकित्सा प्रभारी अवधेश पासवान की उपस्थिति में फीता काटकर किया।
इस अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा कि प्रदेश और देश की डबल इंजन सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। सरकारी अस्पतालों में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, निशुल्क दवाओं का वितरण हो रहा है और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान सहित संचारी रोगों के उन्मूलन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब जखनिया स्वास्थ्य केंद्र पर ईसीजी की सुविधा भी उपलब्ध है।
मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर ने कहा कि जिन लोगों का नाम आयुष्मान कार्ड की सूची में आ चुका है, वे स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। यह शिविर 2 अक्टूबर तक चलेगा और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेने की अपील की गई।
मेगा शिविर में लगभग 350 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह (झुन्ना सिंह), व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, मंडल महामंत्री पंकज सिंहा सहित डॉक्टर प्रिरंजन, डॉ. अभिषेक, डॉ. शिवानी, डॉ. मोनिका, डॉ. अल्ताफ, बीपीएम मनीष गुप्ता, विनोद यादव, इंद्रदेव यादव, जमुना, धर्मेंद्र कुमार समेत समस्त मेडिकल स्टाफ और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।



