Breaking Newsभारत

गाजीपुर : विधायक बेदी राम और केंद्र प्रभारी के बीच हुई नोक झोक के चौथे दिन स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर जताया विरोध,

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।25/08/025को

विधायक बेदी राम और केंद्र प्रभारी के बीच हुई नोक झोक के चौथे दिन स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर जताया विरोध,

2 घंटे ही मरीजों को देखा स्वास्थ्य कर्मीयों ने, दर्जनों मरीज बिना ईलाज के लौटे

जखनियां गाज़ीपुर। इन दिनों गाजीपुर जनपद में जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 अगस्त को सुबह 11:00 विधायक बेदी राम के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र यादव के बीच तीखी नोकझोंक का मामला और गरमा गया । एक तरफ विधायक बेदी राम मुख्यमंत्री से मिलकर बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है वहीँ स्वास्थ्य विभाग ने चर्चित केंद्र प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव को जिले से अटैच कर दिया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में घटना के विरोध में बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन और मातृ-शिशु कल्याण कर्मचारियों ने सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया।

संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ आए कुछ लोगों ने डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया जिसकी घोर निंदा की जाती है। कर्मचारियों ने केवल आकस्मिक सेवाओं को सुचारू रखते हुए नियमित कार्य बहिष्कृत कर दिया।

हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेद्रु पांडेय उर्फ़ रानू’ और जिला मंत्री लल्लन राम ने कहा कि योगी सरकार के सुशासन के विपरीत स्थानीय विधायक बेदी राम के दबाव में कर्मचारियों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन मजबूर होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।

प्रदेश अध्यक्ष धनंजय तिवारी के नेतृत्व में संगठन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौपकर न्याय कि मांग करेंगे।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने कहा कि विधायक द्वारा किया गया व्यवहार सरासर गलत है और इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है।

कार्य बहिष्कार में प्रमुख रूप से डॉ. प्रिय रंजन, डॉ. अमित कुमार, फार्मासिस्ट रामअवतार यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव, अपर स्वास्थ्य अधिकारी इंद्रदेव यादव, लैब टेक्नीशियन रामाश्रय राम, एनएम शीला, राधिका, सरोज यादव, संगीता देवी, गुड्डी देवी, रिंन्दू पांडेय समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button