गाजीपुर : विकलांग संगठन 21 जुलाई को भव्य मनाएगी स्थापना दिवस, बैठक कर बनाई रणनीति

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/07/025को
विकलांग संगठन 21 जुलाई को भव्य मनाएगी स्थापना दिवस, बैठक कर बनाई रणनीति
ज़खनिया गाज़ीपुर। जखनिया शिव मंदिर पर सर्व समाज विकास मंच विकलांग संगठन के पदाधिकारी की बैठक आयोजित कर 21 जुलाई 2025 को संगठन का स्थापना दिवस भव्य बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। साथ ही सर्वसम्मति से समाजसेवी डॉक्टर आर.पी.पांडे को राष्ट्रीय प्रवक्ता का कार्यभार की जिम्मेदारी सौंप गई वही रामदुलार राम को विधानसभा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष जखनिया बनाया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने कहा कि सर्व समाज विकास मंच विकलांग संगठन लगातार गरीब असहाय दिव्यांग जनों के समस्याओं की लड़ाई लड़ती आ रही है। और उनके हक हकूक को दिलाने के लिए संगठन प्रयास रत रहती है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आर पी पांडे ने कहा कि दिव्यांग जनों पर सरकार पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रही है। दिव्यांग जनों को बुनियादी समस्याओं पर भी ध्यान देते हुए उनके जीवन यापन से संबंधित विकास के उच्च स्तर तक पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। 21 जुलाई को पार्टी की स्थापना दिवस भव्य तरीके से बनाई जाएगी। इस मौके पर भाजपा सहकारिता समिति की उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव हदय नारायण सिंह, कलावती चौहान जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, गांधी पांडे,मोहन धरकार,बबलू चौहान, गुलेश यादव,बबलू चौहान, आलोक कुमार,सोनू गोड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।