Breaking Newsभारतराजनीति

गाजीपुर : वाराणसी प्रकरण को लेकर जखनिया में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।14/07/025को

वाराणसी प्रकरण को लेकर जखनिया में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

कांग्रेसियों ने कार्यालय से झंडा बैनर के साथ नारे लगाते हुए पहुंचे तहसील

जखनिया, गाजीपुर। वाराणसी में कांवरिया शिविरों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 10 नेताओं पर दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को जखनिया कांग्रेस कार्यालय से दोपहर 2 बजे कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता झंडा लेकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जखनिया तहसील पहुंचे।

“इंकलाब जिंदाबाद” और “प्रशासन मुर्दाबाद” के नारों के बीच कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में करीब आधे घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव को सौंपा गया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फसरत हुसैन ने कहा कि काशी जैसी धर्म नगरी में श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सावन जैसे पवित्र माह में भी शासन-प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा में विफल रहा है। जब कांग्रेस नेताओं ने इस असलियत को उजागर किया, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लोकतांत्रिक आवाज दबाने की कोशिश की गई।

जिला अध्यक्ष सुनील राम ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ कागजों और प्रचार माध्यमों में विकास कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नौकरशाही और लूटखसोट चरम पर है, और आम जनता त्रस्त है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। अजय राय सहित कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर लोकतांत्रिक विरोध को कुचलने की कोशिश हो रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस ही देश को खुशहाली की ओर ले जाने में सक्षम है।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण सिंह, बृजेश कुमार, महेश एडवोकेट, सतीश उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश सिंह, सतिराम सिंह, संजय सिंह, चंद्रिका सिंह, विजय प्रकाश चौबे, इंद्रमणि यादव, संदीप कुमार विश्वकर्मा, श्रीराम राजभर, राजेश तिवारी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button