गाजीपुर : वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
दिनांक।26/10/025को
वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत करंडा थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है। उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 188/2025 धारा 109(1), 61(1), 3(5) BNS से संबंधित वांछित अभियुक्त राममणि तिवारी पुत्र स्व. सुधाकर तिवारी (उम्र 61 वर्ष) निवासी ग्राम मोहाव तिवारीपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को ब्राह्मणपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को थाने लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह, थाना करंडा शामिल रहे।



