गाजीपुर : लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक को पुलिस ने दबोचा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/09/025को
लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक को पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर। महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-05” अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को जंगीपुर क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक 28 सितम्बर को उपनिरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय मय हमराह टीम जंगीपुर बाजार में गश्त पर थे। इस दौरान वहां मौजूद बालिकाओं पर अश्लील/अभद्र टिप्पणी कर रहे विनय पासवान पुत्र चन्द्रभान पासवान (उम्र करीब 19 वर्ष, निवासी ग्राम हसनापुर थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर) को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0स0 186/25 धारा 296 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय, प्रभारी चौकी मण्डी समिति थाना जंगीपुर शामिल रहे।



