गाजीपुर : रास्ते के विवाद और चोरी पर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की हत्या, बेटा नाजुक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/08/025को
रास्ते के विवाद और चोरी पर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की हत्या, बेटा नाजुक
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार रात रास्ते के पुराने विवाद और महज़ 1400 रुपये चोरी की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। 70 वर्षीय चेयरमैन यादव और उनके बेटे राजेश यादव (30) पर लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और नुकीले हथियारों से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान देर रात चेयरमैन यादव ने दम तोड़ दिया, जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी है।
घटना रात करीब 8 बजे की है, जब दर्जनों महिला-पुरुषों ने हथियारों से लैस होकर चेयरमैन यादव के घर धावा बोला। अचानक हुए हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि वारदात रास्ते के विवाद और आपसी कहासुनी को लेकर हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।