गाजीपुर : राष्ट्रीय सचिव के सड़क हादसे में घायल होने के बाद 21 जुलाई को प्रस्तावित पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।16/07/025को
राष्ट्रीय सचिव के सड़क हादसे में घायल होने के बाद 21 जुलाई को प्रस्तावित पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित
जखनिया, गाजीपुर। सर्व समाज विकास मंच दिव्यांग संगठन द्वारा 21 जुलाई को जखनिया शिव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाला स्थापना दिवस कार्यक्रम अब स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय संगठन के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शफीक अहमद के दिल्ली में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद लिया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने एक पत्रक जारी कर बताया कि स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जा रही थी, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शफीक अहमद दिल्ली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संगठन ने यह निर्णय लिया है कि फिलहाल स्थापना दिवस का कार्यक्रम स्थगित किया जाए। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम व प्रदेश महासचिव हृदय नारायण सिंह आपातकालीन रूप से ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
संगठन ने सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से राष्ट्रीय सचिव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने की अपील की है। नई तिथि की घोषणा हालात सामान्य होने के बाद की जाएगी।