गाजीपुर : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गाजीपुर द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत आदर्श पैलेस गाजीपुर में हुआ बृहद शिविर का सफल आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/08/025को
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गाजीपुर द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत आदर्श पैलेस गाजीपुर में हुआ बृहद शिविर का सफल आयोजन
खबर गाजीपुर जिले से है जहां वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में उपस्थित ग्राहकों का भारत सरकार की प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाओं (प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना)में सफल नामांकन किया जाता है, साथ ही उक्त शिविर में नए ग्राहकों का प्रधान मंत्री जन धन खाता खोला जा रहा है एवं पुराने ग्राहकों का री. के. वाई. सी. भी किया जा रहा है।
उसी क्रम में आज एक बड़े शिविर का आयोजन आदर्श पैलेस गाजीपुर में हुआ था जिसमें ढेर सारी संख्या में ग्राहक आए हुए थे और इच्छुक ग्राहकों का विभिन्न योजनाओं में सफल नामांकन भी किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी अंचल से उप अंचल प्रमुख श्री कुंदनलाल सर एवं गाजीपुर क्षेत्रीय कार्यालय पूर्व से क्षेत्रीय प्रमुख श्री मुकेश रमन सर एवं क्षेत्रीय कार्यालय पश्चिम से श्री संजय सिन्हा सर भी शिविर में आए थे ।शिविर में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राजदेव सर ने बैंक की विभिन्न उपलब्धियों का वर्णन किए एवं ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं से अवगत कराते हुए बैंक के विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए जागरूक भी किए उन्होंने बैंक मित्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि बैंक की विभिन्न योजनाओं को ग्राहक तक आसानी से पहुंचाने में हमारे बैंक मित्रों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है । सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख सर ने मुख्य अतिथि महोदय को आश्वस्त किए कि गाजीपुर छेत्र हमेशा से अपने बैंक और बैंक मित्रों से सहयोग से प्रत्येक लक्ष्य को हासिल करता आया है और इस बार भी पूरी तन्मयता के साथ लगकर समय रहते प्रत्येक लक्ष्य को हासिल करेंगे । शिविर में सभी कॉर्पोरेट बीसी के साथ साथ संजीवनी विकाश फाउंडेशन के जिला समन्वयक एवं उनके बैंक मित्रों ने पूरी तन्मयता के साथ प्रतिभाग किए ,साथ ही शिविर में उपस्थित ग्राहकों को बैंक के विभिन्न योजनाओं से अवगत भी कराए । शिविर में ग्राहकों की बहुलता के साथ साथ सभी कॉर्पोरेट कंपनी के बैंक मित्र और जिला समन्वयक ,क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर पूर्व से क्षेत्रीय प्रमुख श्री मुकेश रमन सर,उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री पीयूष सिंह परमार सर , एफ आई नोडल अधिकारी अनम हुसैन जी एवं क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर पश्चिम से क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय सिन्हा सर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राजदेव सर , एफ आई नोडल अधिकारी श्री कर्मवीर सर एवं सी एफ एल, एफ एल सी की टीम की मौजूदगी रही ।