देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

गाजीपुर : युवाओं की टोली दिनभर खेलती रही होली।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज़ दिनांक।25/03/024को

युवाओं की टोली दिनभर खेलती रही होली।

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

गाजीपुर,जखनिया।होली के दिन सुबह से ही युवाओं की टोली रंग खेलने गांव सहित कस्बो में निकल पड़ी जो दोपहर तक जमकर होली खेली इस बार होली में लोगों का खाता उत्साह दिखाई दिया जहां युवा सुबह से ही होली खेलने में मशगूल रहे वही गांव में लोग मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर इकट्ठा होकर ठंडई,भांग के साथ भाग गीतों का आनंद लेते रहे दोपहर बाद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी वही कई गांवो में लोग डीजे बजाने के साथ नाच गाने में भी मशगूल रहे होली पर पुलिस भी काफी मुस्तैद रही सभी चट्टी चौराहों सहित प्रमुख स्थलों पर पुलिस लोगों को सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील करती रही |

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button