खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गाजीपुर : मेरी हुनर-मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत वालीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज़ दिनांक।12/11/024को

मेरी हुनर-मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत वालीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित -राजकीय प्लेस आफ़ सेफ्टी/राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर द्वारा आयोजित “बाल कार्निवाल -2024″10 नवम्बर से20 नवम्बर 2024 “मेरा हुनर -मेरी पहचान” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज बच्चों ने वृक्षारोपण, वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि किशोर न्याय बोर्ड, गाजीपुर के प्रधान मजिस्ट्रेट हार्दिक सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी रहे, किशोर न्याय बोर्ड, गाजीपुर के सदस्य नीरज कुमार मानू, एवं सदस्या माया सिंह मुख्य अतिथि के रुप मे बच्चों का हौसला अफजाई किया, कार्यक्रम का सफल संचालन पी टी आई रियाजउद्दीन ने किया, आभार व्यक्त प्रभारी अधीक्षक राम अचल मौर्य ने किया। कार्यक्रम मे पियूष प्रियदर्शी, संजय यादव,विपीन कुमार एवं अध्यापक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button