गाजीपुर : मेमू ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, मौके पर बिलखते रहे परिजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक। 21/07/025को
मेमू ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, मौके पर बिलखते रहे परिजन
जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अलीपुर मदंरा बरियां गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मऊ से वाराणसी जा रही मेमू ट्रेन से असंतुलित होकर गिरने से 18 वर्षीय युवक अभिषेक यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अलीपुर मदंरा के बरियां गांव का निवासी श्यामलाल यादव का पुत्र था।
घटना शाम करीब 4:10 बजे की है जब अभिषेक मऊ से दवा लेकर जखनियां घर लौट रहा था। इसी बीच जखनियां स्टेशन से पहले पोल संख्या 94/29व94/31के बीच ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन लगभग पांच मिनट तक रुकी रही। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर जुट गए और परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में मृतक के परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ें मारकर रोने लगे। माँ सरिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलते ही भुड़कुंडा कोतवाली प्रभारी डीपी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, अभिषेक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके पिता श्यामलाल खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है।