गाजीपुर में 83 संविदा चालकों की भर्ती, फरवरी में तहसीलवार रोजगार मेले

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।28/01/026को
गाजीपुर में 83 संविदा चालकों की भर्ती, फरवरी में तहसीलवार रोजगार मेले
गाजीपुर।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के गाजीपुर डिपो में संविदा चालकों की कमी को देखते हुए शासन द्वारा स्थानीय स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। डिपो प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद गाजीपुर में 83 संविदा चालक (ड्राइवर) पदों पर भर्ती रोजगार मेले के माध्यम से की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस भर्ती का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, जिससे यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। भर्ती प्रक्रिया तहसील स्तर पर शिविर लगाकर संपन्न की जाएगी।तहसीलवार भर्ती तिथियां,संविदा चालक भर्ती हेतु रोजगार मेले निम्न तिथियों को आयोजित किए जाएंगे—सैदपुर – 04 फरवरी 2026
जमानियां – 06 फरवरी 2026
जखनियां – 09 फरवरी 2026
मोहम्मदाबाद – 11 फरवरी 2026
सदर – 13 फरवरी 2026
कासिमाबाद – 16 फरवरी 2026
सेवराई – 18 फरवरी 2026
डिपो प्रभारी ने जनपद के पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि पर अपनी तहसील में उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।पात्रता,संविदा चालक पद हेतु अभ्यर्थी का न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण, 2 वर्ष पुराना वैध हैवी ड्राइविंग लाइसेंस, न्यूनतम लंबाई 5 फीट 3 इंच तथा आयु 23 वर्ष 6 माह से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।मिलेंगी ये सुविधाएं,नियुक्ति के बाद चालकों को ₹2.20 प्रति किमी परिश्रमिक दिया जाएगा। माह में 22 दिन ड्यूटी व 5000 किमी संचालन पर ₹3000, तथा 24 दिन ड्यूटी व 6000 किमी संचालन पर ₹4000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसके अलावा वर्ष में 14 सवेतन आकस्मिक अवकाश, एक वर्ष की सेवा पर 02 फ्री पास/03 पीटीओ पास, रात्रि विश्राम पर नाइट भत्ता, तथा 02 ड्यूटी यूनिफॉर्म व सिलाई खर्च निगम द्वारा वहन किया जाएगा।परिवहन निगम ने इसे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा अवसर बताते हुए अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की है।


