
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।13/01/026को
गाजीपुर में सहायक अध्यापक परीक्षा 17 जनवरी को दो सत्रों में संपन्न होगी
गाजीपुर, 13 जनवरी 2026।सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) (प्रा०) परीक्षा 2025 दिनांक 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र पूर्वाह्न 09 बजे से 11 बजे तक और दूसरा सत्र अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक होगा।जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा संचालन हेतु जिले में 08 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 02 जोनल मजिस्ट्रेट और 08 सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, आत्मानुशासन एवं समय पालन आवश्यक है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सह-केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में उप प्रधानाचार्य/वरिष्ठ अध्यापक तैनात किए गए हैं।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, परीक्षार्थी बैठक व्यवस्था, सीसीटीवी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएँ। किसी भी कमी की स्थिति में तुरंत नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजीपुर को सूचित किया जाएगा।



