गाजीपुर में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/11/025को
गाजीपुर में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
पुलिस–व्यापारी समन्वय से सुरक्षित कारोबारी माहौल बनाने का संकल्प

गाजीपुर। पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी, जनपद के व्यापार मंडल के सदस्य तथा जिले के प्रमुख व्यापारी एवं उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अपराधिक घटनाओं व सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा,बैठक के दौरान हाल के दिनों में व्यापारियों के साथ हुई आपराधिक घटनाओं, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, तथा अपराध रोकथाम से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, और किसी भी प्रकार की समस्या पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
व्यापारियों को दिए गए महत्त्वपूर्ण निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारी:अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाएँ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें-किसी भी सूचना या खतरे की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें,उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस–व्यापारी साझेदारी से अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।
बैठक का मुख्य उद्देश्य—
व्यापारी समुदाय की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को समझना,अपराध रोकथाम के लिए पुलिस और व्यापारियों के बीच समन्वय बढ़ाना,सुरक्षित व्यापारिक वातावरण तैयार करना,अपराधियों के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाना,व्यापारियों को पुलिस का भरोसा,पुलिस अधिकारियों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा जो भी सहयोग मांगा जाएगा, पुलिस पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ सहायता प्रदान करेगी।व्यापारी प्रतिनिधियों ने भी पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।



