गाजीपुर : मृतका के पिता की तहरीर पर मौसेरे भाई सुनील चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/08/025को
चाचा-भतीजी प्रकरण में नया मोड़
मृतका के पिता की तहरीर पर मौसेरे भाई सुनील चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
दुल्लहपुर (गाजीपुर), 30 अगस्त दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीबारी गांव में चाचा-भतीजी के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता दुर्ग विजय चौहान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौसेरे भाई सुनील चौहान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
घटना 29 अगस्त की सुबह करीब 9:30 बजे की है। बताया जाता है कि सुनील चौहान ने अपनी चचेरी भतीजी मधु चौहान (23 वर्ष) पर चापर से गर्दन और सिर पर कई वार किए। इसके बाद उसने खुद पर भी हमला कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लहूलुहान हालत में दोनों को तत्काल धर्मागतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मधु चौहान की मौत हो गई, जबकि आरोपी सुनील चौहान को गंभीर स्थिति में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी सुनील चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त चापर पुलिस ने बरामद कर लिया है।
ग्रामीण क्षेत्र में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।