गाजीपुर : मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में एलजी मनोज सिन्हा ने दी अष्ट शहीदों को श्रद्धांजलि

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/08/025को
मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में एलजी मनोज सिन्हा ने दी अष्ट शहीदों को श्रद्धांजलि
गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को गाजीपुर पहुंचे और मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में आयोजित शहीद दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए आठ वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 18 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मुहम्मदाबाद में अंग्रेजों की गोली से आठ स्वतंत्रता सेनानी शहीद हो गए थे। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को शहीद पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया जाता है।
समारोह को संबोधित करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर की धरती बलिदान और गौरवशाली परंपराओं की प्रतीक रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीर सपूतों के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। आज जरूरत है कि हम सब अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की समृद्धि और विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और आमजन उपस्थित रहे।