गाजीपुर : मुहम्मदाबाद तहसील में नोनहरा कांड को लेकर अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/09/025को
मुहम्मदाबाद तहसील में नोनहरा कांड को लेकर अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
गाजीपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय उर्फ जोखू की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत अन्य दलों और आम जनता में काफी आक्रोश है। इसी मामले को लेकर मुहम्मदाबाद तहसील में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की मौत पुलिस लाठीचार्ज के कारण हुई बताई जा रही है, हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस घटना से भाजपा में रोष है, और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को न्याय मिले। यह मामला अभी भी तूल पकड़े हुए है और आगे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।