गाजीपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिद्धपीठ पर आगमन कल, तैयारियां अंतिम चरण में एसपीजी कमांडो सहित सुरक्षाकर्मियों का दल पहुंचा हथियाराम मठ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।10/10/025को
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिद्धपीठ पर आगमन कल, तैयारियां अंतिम चरण में एसपीजी कमांडो सहित सुरक्षाकर्मियों का दल पहुंचा हथियाराम मठ
गाजीपुर/सिद्धपीठ हथियाराम। सिद्धपीठ हथियाराम मठ एवं भुड़कुड़ा मठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल शनिवार को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। प्रशासनिक और मठीय स्तर पर व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व प्रशासनिक अमला हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और सिद्धपीठ परिसर में सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल की दृष्टि से सभी इंतज़ामों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। दोपहर तक एसपीजी कमांडो सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों का दल सिद्धपीठ पहुंच गया, जहां उनके ठहरने, भोजन और अन्य व्यवस्थाएं सिद्धपीठ के स्वयंसेवकों द्वारा सुनिश्चित की गईं।
सुरक्षा दल द्वारा कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को अपने नियंत्रण में ले लिया गया है। इसी क्रम में सिद्धपीठ से जुड़े शिष्य समुदाय एवं स्वयंसेवकों ने भी अपने-अपने दायित्व संभाल लिए हैं।
सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज के निर्देशन में प्रमुख स्वयंसेवक डॉ. संतोष यादव, डॉ. सानंद सिंह, शिवानंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिष्य और स्वयंसेवक तैयारियों में जुटे हैं। पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है।



