गाजीपुर : मिशन शक्ति 0.5 के तहत प्राची विश्वकर्मा बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/10/025को
मिशन शक्ति 0.5 के तहत प्राची विश्वकर्मा बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य
अलीपुर मदरा स्थित स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज में छात्राओं को दिया गया सशक्तिकरण का संदेश

जखनिया (गाज़ीपुर)। सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति 0.5” अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज, अलीपुर मदरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन द्वारा प्राची विश्वकर्मा को एक दिन की प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया।
प्राची विश्वकर्मा ने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय की छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि मिशन शक्ति जैसे अभियानों से महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, स्वच्छता एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, सजावट व विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिनका अवलोकन नव-नियुक्त एक दिन की प्रधानाचार्य प्राची विश्वकर्मा ने किया और प्रतिभागियों की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वानंद सिंह (झुन्ना), अजीत सिंह (काली), अटल कुमार सिंह, राम प्रीति सिंह , प्रमोद यादव अजीत पटेल सुनीता सिंह सपना पांडे ,सविता मौर्या ,काशी सिंह, अरविंद यादव,सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना था कि “महिलाएँ केवल सहभागी नहीं, बल्कि नेतृत्व की क्षमता रखने वाली प्रेरणास्रोत हैं।”



