गाजीपुर : मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर संगोष्ठी आयोजित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।।
मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर संगोष्ठी आयोजित
गाजीपुर, 10 सितम्बर 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार एवं शिक्षा निदेशालय के निर्देशन में आज महाविद्यालय में “उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य एवं छात्र आत्महत्या की रोकथाम” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर सत्य प्रकाश ने की।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर संजय कुमार एवं डॉक्टर राजेश कुमार केसरी रहे, जबकि विशिष्ट वक्ताओं में डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा, डॉक्टर संजीव सेन सिंह एवं डॉ. धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने आत्महत्या के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने तथा सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन डॉ. रामानंद चौबे ने किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. धर्मेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम समन्वयक सुश्री संध्या गुप्ता रहीं। अंत में प्रोफेसर रमेश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए छात्रों से समाज एवं प्रकृति से जुड़कर सकारात्मक सोच विकसित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।