गाजीपुर : मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की ट्रेन से कटकर मौत।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/07/025को
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की ट्रेन से कटकर मौत।
सादात, गाजीपुर ।हुरमुजपुर साखीपुर में वाराणसी से मऊ जाने वाली दादर ट्रेन की चपेट में आने से 26 वर्षीय प्रियंका शर्मा की दर्दनाक मौत हो गईl
प्रियंका पुत्रि विजय राम शर्मा आजमगढ़ के रहने वाली थी इसकी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण आज 3:30 बजे दादर ट्रेन से साखीपुर हुरमुजपुर थाना सादात ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण कटकर मौत हो गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना सादात को दिया गया वही मौके पर आशीष कुमार प्रियंका के मामा ने बताया कि उसका ननिहाल बिजहरी है और प्रियंका कुमारी शर्मा आजमगढ़ की रहने वाली है और इसकी दिमागी हालत ठीक ना होने के कारण यह ट्रेन के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। वही मृतिका के शव को थाना सादात द्वारा थाना ले जाया गया और वहां से पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया।