गाजीपुर : माता तेतरा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज अलीपुर मदंरा के प्रांगण वृक्षारोपण: जीवन के लम्हों को पेड़ों की छांव में सहेजने की पहल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
माता तेतरा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज अलीपुर मदंरा के प्रांगण वृक्षारोपण: जीवन के लम्हों को पेड़ों की छांव में सहेजने की पहल
गाजीपुर/जखनियां, 2 सितम्बर 2025। अलीपुर मदरा स्थित माता तेतरा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह ‘झुन्ना’ और कॉलेज प्रबंधक अटल सिंह ने संयुक्त रूप से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि पेड़ न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि जीवन के विशेष पलों को यादगार बनाने का भी माध्यम बनते हैं। अटल सिंह ने कहा, “आज लगाए गए ये वृक्ष आने वाले समय में हमारी स्मृतियों के संरक्षक बन जाएंगे।” वहीं सर्वानंद सिंह ने लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इसे छात्रों के लिए प्रेरणादायक पहल बताया और कहा कि “हर खास मौके पर पौधे लगाने की परंपरा शुरू होनी चाहिए।” बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लिया और एक लघु सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी छात्रों को सौंपी गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशु सिंह, राम प्रीति सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, अजीत सिंह, काली अनीस अंसारी, पंकज सिंह, सहित सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।