Breaking Newsभारत

गाजीपुर : भारतीय दिव्यांग शक्ति संगठन ने किया पत्रकारों का सम्मान, कहा—“कलम की ताकत समाज की सच्ची आवाज़”

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।20/10/025को

भारतीय दिव्यांग शक्ति संगठन ने किया पत्रकारों का सम्मान, कहा—“कलम की ताकत समाज की सच्ची आवाज़”

दिव्यांगों के राजनीतिक आरक्षण की मांग हुई तेज, सम्मान समारोह में जिलेभर के पत्रकार रहे शामिल

दुल्लहपुर(गाज़ीपुर)दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव स्थित पंचायत भवन में भारतीय दिव्यांग शक्ति संगठन की जिला कार्यकारिणी टीम द्वारा रविवार को जखनियां तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.पी. पांडे ने कहा कि “पत्रकार समाज की आवाज़ हैं। ये उन दबे-कुचले और वंचित तबकों की बात को अपनी कलम से ताकत देते हैं, जिनकी आवाज़ अक्सर अनसुनी रह जाती है। ऐसे में पत्रकारों का सम्मान समाज का सम्मान है।”

उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के बावजूद दिव्यांगजन अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। 2014 में जब केंद्र सरकार ने ‘विकलांग’ शब्द की जगह ‘दिव्यांग’ शब्द दिया, तो उम्मीद जगी थी कि अब इस वर्ग का वास्तविक विकास होगा, लेकिन आज भी दिव्यांगों को रोजगार, आवास और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

डॉ. पांडे ने ज़ोर देकर कहा कि “दिव्यांगों का असली विकास तभी संभव है जब उन्हें राजनीतिक पटल पर उचित प्रतिनिधित्व मिले। संसद, विधानसभा और राज्यसभा में दिव्यांगों के लिए राजनीतिक आरक्षण अनिवार्य होना चाहिए। इसी दिशा में भारतीय दिव्यांग शक्ति संगठन लगातार संघर्ष करता रहेगा।”

इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद राम ने कहा कि “पत्रकार ही वह ताकत हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता को जन-जन तक पहुंचाया। पत्रकार समाज का आईना हैं—जो दिखाते हैं, वही समाज देखता है। इसलिए पत्रकारों का सम्मान हमारी प्राथमिकता है।”कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र सहित गाजीपुर, बलिया और वाराणसी के अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकारों में सतीश जायसवाल, गौरी शंकर पांडे, अशोक गुप्ता, भुवन जायसवाल, रमेश प्रसाद सोनी, उपेंद्र कुमार, बंसराज यादव, दाउद अहमद, आनंद प्रजापति, अंकित दुबे, शिव प्रकाश पांडे, प्रदीप मद्धेशिया, श्यामसुंदर कुमार, वेद प्रकाश पांडे, राहुल हरिवंश चौहान, शैलेंद्र यादव, चंदन वर्मा, पन्नालाल, गोपाल पांडे, कमलेश यादव सहित अनेक पत्रकार शामिल रहे।

इस मौके पर इरशाद अहमद, दिनेश कुमार, अंजनी कुमार वर्मा, शबनम नसीम, नंदकिशोर पांडे, प्रीतम सिंह, आनंद कुमार, प्रमोद यादव, विजय चौहान, कामेश्वर मणि, अरविंद कुमार दास सहित संगठन के कई पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण और पत्रकारिता की स्वतंत्रता को समाज की प्रगति के लिए अनिवार्य बताया और समान अवसर व सम्मान की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button