गाजीपुर : महाहर धाम से जल लेकर ग्राम वासियों ने सावन के सोमवार पर ग्राम के मंदिर पर किया जलाभिषेक।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/07/025को
महाहर धाम से जल लेकर ग्राम वासियों ने सावन के सोमवार पर ग्राम के मंदिर पर किया जलाभिषेक।
जखनिया गाजीपुर। जखनिया विकासखंड के ग्राम सभा रामसिंहपुर वेसो नदी के तट पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर पर तीसरे सोमवार को भव्य रूप से जलाभिषेक करने के लिए महाहर धाम से जल लाकर गांव की कुंवारी कन्याओं ने अपने सिर पर जल का घड़ा लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गांव की परिक्रमा करते हुए बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक किया गया। जहां पर मंदिर के पुजारी बिंदा गिरी ने वैदिक मत्रोचार के साथ जलाभिषेक रुद्राभिषेक बेलपत्र फूल से पूजन कराया । वही सामान के सोमवारी के अवसर पर मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया था। मंदिर के भक्त सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से निरंतर किया जाता है ।जिसमें दर्जनों की संख्या में गांव की कुंवारी कन्याओं माताओ के माध्यम से पबित्र जल से जलाभिषेक के साथ ही पूजन किया जाता है। आज इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, बग्गल सिंह , हरिकेश सिंह,ओंकार पांडे ,हरिनाथ प्रजापति, गुड्डू निषाद ,गोलू प्रजापति, सहित काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे।