गाजीपुर : महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पाण्डेय को दी गई श्रद्धांजलि।
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/11/024को
महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पाण्डेय को दी गई श्रद्धांजलि।
गाजीपुर, जखनियां।वीरों की धरती गाजीपुर के ऐमा बंसी में जन्मे भारत-पाकिस्तान युद्ध के अमर बलिदानी महावीर रामउग्रह पाण्डेय का तिरपनवा बलिदान दिवस महाविद्यालय भुड़कुडा की एन.सी.सी प्लाटून द्वारा डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी.कैडेट्स ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों संग रेलवे स्टेशन जखनियां स्थित बलिदानी रामउग्रह पाण्डेय की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया। डॉ प्रदीप ने कहा कि मात्र उनतीस वर्ष की आयु में भारत माता के लिए प्राण अर्पण कर अप्रतिम शौर्य गाथा लिखा। जिनके बलिदान से राष्ट्र भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं,हम उनको नमन करते हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय, महाविद्यालय भुड़कुडा के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ .शिवानंद पाण्डेय डॉ. संतोष कुमार मिश्र, डॉ. विनय कुमार, डॉ.अखिलेश सिंह, डॉ. सुनील सिंह गौतम, डॉ. रामानन्द चौबे परमहंस पाण्डेय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष कुमार मिश्र ने किया।