गाजीपुर : महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ जखनियां में कम्युनिस्ट पार्टी की जनसभा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/09/025को
महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ जखनियां में कम्युनिस्ट पार्टी की जनसभा
गाजीपुर, 14 सितम्बर। जखनियां में कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय शिव मंदिर परिसर में रविवार को एक जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी नेता रामजीत यादव ने की तथा संचालन ब्लॉक मंत्री रामजन्म राम ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है। सरकार की नीतियाँ पूरी तरह कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में हैं, जिनका प्रतिकूल असर किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छात्रों और युवाओं पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के नागरिकों से प्राप्त कर (टैक्स) से बने खजाने पर पूँजीपतियों का कब्ज़ा है और सरकार उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है।
जिला सचिव जनार्दन राम ने जिला प्रशासन पर बेलगाम तरीके से कार्य करने और पीड़ितों की समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाते हुए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। वहीं, मार्क्सवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह ने कहा कि वोट की चोरी से बनी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
सभा में सहसचिव राम अवध, सुरेंद्र राम, वीरेंद्र बनवासी, राम अवध मास्टर, फूल मैन, अंबिका चौहान और हरी चौहान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र विरोधी तानाशाही सरकार को सत्ता से हटाना होगा।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव, जिला सचिव जनार्दन राम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम अवध, वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह, फूल मैन, रामजन्म, अंबिका चौहान, वीरेंद्र कुमार गौतम (जिला मंत्री, खेत मजदूर यूनियन), सुरेंद्र भारती, बनारसी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।