गाजीपुर : मनरेगा घोटाले की शिकायत करना पड़ा युवक को भारी, पंचायत भवन में बंद कर की गई पिटाई, सीओ कर रहे जांच

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/08/025को
मनरेगा घोटाले की शिकायत करना पड़ा युवक को भारी, पंचायत भवन में बंद कर की गई पिटाई, सीओ कर रहे जांच
दुल्लहपुर, गाजीपुर | मनरेगा घोटाले की शिकायत करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब सोमवार को मलेठी गांव स्थित पंचायत भवन में उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि करीब दस लोगों ने युवक को पंचायत भवन के अंदर बंद कर लात-घूंसों से पीटा।
घटना दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मलेठी गांव की है। गांव निवासी प्रांशु पांडे (26 वर्ष) पुत्र धनंजय पांडे ने जिलाधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि गांव में मनरेगा के तहत जेसीबी मशीन से कार्य कराया गया है, जबकि मजदूरी भुगतान में ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं जो वास्तव में मुंबई, कोलकाता और दिल्ली जैसे शहरों में रहते हैं। इसके साथ ही भूमि पैमाइश के नाम पर ली गई नकदी भी वापस नहीं की गई है।
मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को डिप्टी कमिश्नर (मनरेगा) विजय कुमार पंचायत भवन पहुंचे और वहां श्रमिकों के बयान दर्ज किए। जांच पूरी कर जैसे ही वह रवाना हुए, उसी दौरान करीब दस लोगों ने प्रांशु को पंचायत भवन में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्रांशु ने दुल्लहपुर थाने में नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीओ भुड़कुंडा को सौंपी गई है। सीओ स्तर से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।