बस्ती : कृषकों को दी गई श्री अन्न मिलेट्स की जानकारी

कृषकों को दी गई श्री अन्न मिलेट्स की जानकारी
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। बुधवार को उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार योजना अंतर्गत ब्लाक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड बहादुरपुर परिसर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी घीसम प्रसाद के द्वारा किया गया। जिला सलाहकार अजित कुमार त्रिपाठी ने श्री अन्न मिलेट्स के बारे में जानकारी देते हुए ज्वार , बाजरा , सावा , कोदो , मडुवा एवं मक्का के बारे में कृषकों को प्रशिक्षण दिया। सलाहकार द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स के बीज मिनी किट के रूप में निशुल्क वितरण कराया जा रहा है। और फसलों पर कृषकों को उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कृषकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए काफी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कृषकों को मक्का प्रदर्शन करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी कृषि दीनानाथ मिश्रा , सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सुरेन्द्र नाथ चौधरी , जिला सलाहकार अजित कुमार त्रिपाठी , बहादुरपुर के समस्त कृषि विभाग के कर्मचारी , प्रगतिशील कृषक अरविन्द सिंह एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।