गाजीपुर : मऊ दवा लेने गया युवक लापता, परिजन परेशान।

शिव प्रकाश पांडे मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट।
मऊ दवा लेने गया युवक लापता, परिजन परेशान।

गाजीपुर, 5 अक्टूबर थाना बरियाबाद क्षेत्र के ग्राम वृंदावन, पोस्ट हुरमुजपुर निवासी 21 वर्षीय उत्तम कुमार पुत्र उमेश कुमार बीते शनिवार से लापता है। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका इलाज मऊ में चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, उत्तम कुमार 4 अक्टूबर को अपनी दवा लाने मऊ गया था, लेकिन दवा लेने के बाद वह अब तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, किंतु उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
परिजनों ने आम जनमानस से अपील की है कि यदि किसी को उत्तम कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें — 9919121238 या 9336241979।
परिजनों ने बताया कि वे अपने बेटे की सकुशल वापसी की उम्मीद में प्रशासन और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं।

