Breaking Newsभारत
गाजीपुर : भूमि विवाद को लेकर महिलाओं में मारपीट, एक महिला गंभीर रूप से घायल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज़ दिनांक।04/07/025को
भूमि विवाद को लेकर महिलाओं में मारपीट, एक महिला गंभीर रूप से घायल
जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों की महिलाओं के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में नीरज देवी पत्नी बिजेंद्र को विपक्षियों ने बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भुड़कुड़ा पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जखनिया में भर्ती कराया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाद काफी पुराना है जो समय-समय पर हिंसक रूप ले लेता है।