गाजीपुर : भुड़कुड़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/09/025को
भुड़कुड़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
 
 
जखनियां,गाजीपुर। भुड़कुड़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत आज बड़े उत्साह के साथ हुई। महाविद्यालय लगातार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को क्रियान्वित कर रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के कौशल विकास और तकनीकी दक्षता पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उनकी कार्यकुशलता में नया आयाम जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन एवं प्रो. रमेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. संजय कुमार, डॉ. राजेश कुमार केसरी, डॉ. विजय बहादुर यादव, डॉ. सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डॉ. संजीव सेन सिंह, डॉ. धर्मेंद्र कुमार मौर्य, डॉ. शेषनाथ यादव, डॉ. सौरभ मौर्य सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
				
