गाजीपुर : भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में तिरंगा यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन

भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में तिरंगा यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन
भुड़कुड़ा (गाजीपुर), 12 अगस्त 2025। भारत सरकार के निर्देशानुसार पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा में मंगलवार को तिरंगा यात्रा एवं प्रभात फेरी का भव्य आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन और प्रो. रमेश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, गैरशैक्षणिक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर भुड़कुड़ा मठ तक पहुंची इस तिरंगा यात्रा में प्रतिभागियों ने “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे लगाते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रो. सत्य प्रकाश, प्रो. शिवानंद पांडेय, डॉ. प्रदीप कुमार राय, डॉ. राजेश कुमार केशरी, डॉ. सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. शेषनाथ यादव, डॉ. संतोष यादव, डॉ. धर्मेंद्र सरोज, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. धर्मेंद्र मौर्या, डॉ. विजय कन्नौजिया, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. जय प्रकाश सिंह, डॉ. सुनील सिंह गौतम, डॉ. लालमणि सिंह, डॉ. पारस नाथ यादव, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. सर्वानंद सिंह, अश्विनी सिंह दीक्षित सहित अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया और प्रतिभागियों ने एकता, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।