गाजीपुर : भुड़कुड़ा के श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह स्थगित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/09/025को
भुड़कुड़ा के श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह स्थगित
भुड़कुड़ा (गाजीपुर), 15 सितम्बर। श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भुड़कुड़ा का स्वर्ण जयंती वर्ष इस बार विशेष आयोजन के साथ मनाया जाना प्रस्तावित था। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने संस्थापक अध्यक्ष पूज्य महंथ श्री रामाश्रय दास जी महाराज की भव्य आदमकद प्रतिमा के अनावरण सहित विविध कार्यक्रमों की तैयारी की थी।
महाविद्यालय प्रबंधन के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के करकमलों से प्रतिमा का अनावरण सुनिश्चित था, किंतु 14 सितम्बर को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से संपन्न नहीं हो सका।
प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रतिमा अपने स्थान पर स्थापित हो चुकी है और ‘अपराजिता’ का स्वर्ण जयंती विशेषांक भी प्रकाशन हेतु तैयार है। किंतु महाविद्यालय परिवार की सामूहिक इच्छा है कि प्रतिमा का अनावरण केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ही किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पूर्व भेंट में आश्वासन दिया था कि वे शीघ्र ही भुड़कुड़ा आगमन की तिथि सुनिश्चित करेंगे। उसी आशा में महाविद्यालय परिवार व क्षेत्रवासी धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं।
महाविद्यालय परिवार ने निर्णय लिया है कि स्वर्ण जयंती वर्ष के सभी आयोजन मुख्यमंत्री की उपस्थिति तक स्थगित रहेंगे। प्राचार्य ने क्षेत्र की जनता और महाविद्यालय से जुड़े सभी लोगों से धैर्य और सहयोग की अपील की है।