गाजीपुर : भारी बारिश से गरीब का मकान ढहा, तिरपाल तले गुजर रही जिंदगी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/09/025को
भारी बारिश से गरीब का मकान ढहा, तिरपाल तले गुजर रही जिंदगी
संघर्ष समिति ने एसडीएम जखनिया से पीड़ित परिवार को आवास व आर्थिक मदद की मांग की
गाजीपुर। लगातार बारिश के चलते जखनिया तहसील क्षेत्र के खड़ौरा बड़ागांव निवासी संतोष पांडेय का कच्चा मकान पिछले हफ्ते धराशायी हो गया। गरीब परिवार अब प्लास्टिक की तिरपाल लगाकर खुले आसमान तले किसी तरह गुजारा कर रहा है। स्थिति यह है कि परिवार के पास न तो सुरक्षित ठिकाना है और न ही जीवनयापन की कोई स्थायी व्यवस्था।
मामले को गंभीर मानते हुए सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने उप जिलाधिकारी जखनिया को पत्रक सौंपा है। पत्रक में पीड़ित परिवार की स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
देवनारायण सिंह ने कहा कि जनता की सेवा और पीड़ितों की मदद प्रशासन का प्रथम कर्तव्य है। ऐसे कठिन हालात में किसी भी जरूरतमंद को मदद से वंचित रखना अन्याय होगा। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया कि संतोष पांडेय के परिवार की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र राहत दिलाई जाए।