गुरुग्राम : विधायक मुकेश शर्मा आज करेंगे द्रोणाचार्य कॉलेज में शिशु सदन का उद्घाटन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
विधायक मुकेश शर्मा आज करेंगे द्रोणाचार्य कॉलेज में शिशु सदन का उद्घाटन
गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक मुकेश शर्मा आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में शिशु सदन का शुभारंभ करेंगे ।गौरतलब है कि गुरुग्राम शहर के इसी महाविद्यालय को प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल की देखरेख में सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति कॉलेज के लिए चयनित भी किया है । कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो.लीलमणी गौड़ ने बताया कि गुरुग्राम के अन्य किसी भी कॉलेज में शिशुसदन का संचालन नहीं हो रहा है ।शहर का ये पहला कॉलेज होगा जिसमे इतना शानदार वातानुकूलित शिशु सदन बनाया गया है जिसमे महिला कर्मचारियों के शिशुओं की भरपूर देखभाल की व्यवस्था होगी ।उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान कॉलेज के प्रतिभाशाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी विधायक मुकेश शर्मा जो ख़ुद अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं ,पुरस्कृत करेंगे।वातावरण के प्रति सजग और समर्पित युवा विधायक इस दौरान पौधा रोपण करके समाज को प्रकृति के प्रति जागरुक करने काम भी करेंगे ।प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने कहा कि हम अपने विधायक के आगमन को लेकर बहुत उत्साहित हैं ।विधायक की साफ़ सुथरी छवि और काम करने के तरीके से हम काफ़ी प्रभावित हैं । इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है ।