गाजीपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम की जखनिया सैटेलाइट शाखा ने मनाया 69वां स्थापना दिवस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/09/025को
भारतीय जीवन बीमा निगम की जखनिया सैटेलाइट शाखा ने मनाया 69वां स्थापना दिवस
जखनिया, गाजीपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की जखनिया सैटेलाइट शाखा में शनिवार को 69वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सर्वानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
शाखा प्रबंधक बृजेश पांडेय ने इस अवसर पर बताया कि भारत सरकार ने 1 सितंबर 1956 को जीवन बीमा निगम की स्थापना की थी। तभी से एलआईसी न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी दावा क्लेम भुगतान, पॉलिसीधारकों की पूंजी की सुरक्षा और निवेशकों का विश्वास बनाए रखने में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि निगम गरीब, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, रेहड़ी-पटरी वालों समेत समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं चला रहा है, जिससे हर व्यक्ति को सुरक्षा का लाभ मिल रहा है।
बृजेश पांडेय ने यह भी बताया कि बीमाधारकों से प्राप्त धनराशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है और इसे देश की विभिन्न विकास परियोजनाओं में निवेश किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी मनीष कुमार नायक, मनोज कुमार बर्मा, ग्राम प्रधान सेमऊर अजीत सिंह, विकास अधिकारी अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार मौर्या, मुख्य बीमा सलाहकार भरत सिंह, सतीश जायसवाल, अभिकर्ता कृष्ण कुमार पांडेय, अशोक यादव, वकील यादव सहित बड़ी संख्या में बीमाधारक और अभिकर्ता मौजूद रहे।