गाजीपुर : भव्य समापन के साथ पूर्ण हुआ हथियाराम मठ का चातुर्मास व्रत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/09/025को
भव्य समापन के साथ पूर्ण हुआ हथियाराम मठ का चातुर्मास व्रत
जखनियां,गाजीपुर। विश्वविख्यात सिद्ध पीठ श्री हथियाराम मठ में पिछले दो माह से अनवरत चल रहा चातुर्मास व्रत रविवार को भव्य आध्यात्मिक माहौल में संपन्न हुआ। पूज्य महाराज जी के सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक आयोजन का समापन हवन, पूजन, भजन प्रस्तुति और गुरु वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और हवन से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियाँ देकर पुण्य अर्जित किया। पूज्य महाराज जी ने अपने शिष्यों को संदेश स्वरूप भजन की पंक्ति “संतन के संग लागे रे, तेरी अच्छी बनेगी” सुनाकर धर्म और सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद वातावरण भक्ति संगीत से सराबोर हो उठा। आराधना सिंह के मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं कन्या महाविद्यालय हथियाराम की छात्राओं ने सामूहिक गुरु वंदना और भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने सभी के दिलों में भक्ति भाव का संचार किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर पूज्य महाराज जी ने आगामी चंद्र ग्रहण के विशेष आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए धर्म, संयम और साधना का संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर गुरु चरणों में मस्तक नवाया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
चातुर्मास व्रत न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि इसने सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी सशक्त संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने इसे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला आयोजन बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शास्त्री जी महाराज, डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी, शिवानंद सिंह झुन्ना, डॉ. संतोष यादव, डॉ. संतोष मिश्रा, चोब सिंह (पुलिस उपाधीक्षक भुडकुड़ा), देवरहा बाबा, चौचकपुर बाबा, डॉ. इंद्रजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक मरदह तारावती, प्रभारी निरीक्षक भुडकुड़ा धीरेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह और महावीर प्रसाद, रणजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।