Breaking Newsभारत

गाजीपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जखनियां की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार को लेकर दिए गए निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।05/08/025को

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जखनियां की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार को लेकर दिए गए निर्देश

गाजीपुर, जखनियां। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जखनियां की मासिक बैठक आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को सर्वदलीय तहसील विकास संघर्ष समिति कार्यालय में विधिवत सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार गौतम ने की। बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री बृजेश कुमार गौतम ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही 21 सदस्यों की कमेटी का गठन करें। साथ ही न्याय पंचायत अध्यक्षों को भी अपनी कमेटी गठित करने को कहा गया, ताकि इसके बाद ग्राम अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और बूथ कमेटियों का गठन सुचारू रूप से किया जा सके।

इस अवसर पर जखनियां ब्लॉक के प्रभारी व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री महेश राम ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और भागीदारी प्रेरणादायक है। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि देश इस समय महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की चपेट में है। नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं, किसानों को खाद और बिजली समय से नहीं मिल पा रही है, जबकि सरकार पूंजीपतियों के कर्ज माफ कर रही है। उन्होंने कहा कि इन हालातों से उबरने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व को मजबूत करना होगा।

कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सर्वानंद चौबे ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जो पार्टी का झंडा उन्हें प्रदान किया गया है, वह उसे अपने-अपने घरों पर लगाएं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत व अभिनंदन किया गया और अंत में मिठाई बांटकर बैठक का समापन हुआ।

इस बैठक में प्रमुख रूप से रामाधार गिरी, अच्छे लाल कनौजिया, मोहन राजभर, सूर्यभान सिंह, ओमप्रकाश गिरी, गिरिजा शंकर राय, बृजेश कुमार यादव, राजेश्वर सिंह, घनश्याम, अरुण कुमार लाल, अमित कुमार पांडे, मिट्ठू कुशवाहा, सूर्यकांत चौबे, राम कमल गिरी, रामवृक्ष गिरी, शैलेंद्र प्रजापति, चंद्रभान सिंह, नवीन चंद्र सिंह सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button