Breaking Newsभारत

ईसानगर /धौरहरा-खीरी : यूरिया की किल्लत पर भड़के विधायक, तस्करी को लेकर सड़कों से लेकर समितियों तक पहुँचे, लापरवाह अधिकारियों को कड़े निर्देश

यूरिया की किल्लत पर भड़के विधायक, तस्करी को लेकर सड़कों से लेकर समितियों तक पहुँचे, लापरवाह अधिकारियों को कड़े निर्देश

ईसानगर /धौरहरा-खीरी। धौरहरा विधानसभा क्षेत्र में यूरिया को लेकर किल्लत बरकरार है,पूरे दिन कड़ी धूप और बारिश में लाइन में लगने के बाद भी यूरिया मिल जाए, कोई पक्का नहीं है। किसानों का आरोप है कि दिन भर लगने के बाद उन्हें मना कर घर वापस भेज दिया जाता है, वहीं कुछ किसानों का आरोप है कि कई तो दिन भर लाइन में लगकर यूरिया के मिलने का इंतजार करते हैं वहीँ कुछ को आने के कुछ ही देर बाद यूरिया उपलब्ध करा दी जाती है। कई किसानों से तो स्टॉक खत्म होने की बात कहकर उन्हें देने तक से मना कर दिया जाता है।

मंगलवार को यूरिया की कमी और कालाबाजारी को लेकर विधायक विनोद शंकर अवस्थी खुद मैदान में उतरे और उन्होंने सड़कों से लेकर खाद वितरण समितियों तक जांच पड़ताल की और किसानों की समस्याओं को जाना, साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को कड़े निर्देश भी दिए।

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कड़ा रूख अपनाते हुए थाना धौरहरा, ईसानगर और खमरिया के प्रभारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर की,उन्होंने निर्देश दिए कि थानाक्षेत्र से बहराइच के रास्ते जाने वाली यूरिया पर सख्त नजर रखी जाए। कहीं भी यूरिया की तस्करी न होने पाए। किसानों के हितों को पूरी तरह से ध्यान में रखा जाए और पूरी पारदर्शिता के साथ यूरिया का वितरण किसानों में किया जाए। मंगलवार को सूचना मिली कि मुराउनपुरवा के पास कई मोटरसाइकिलों से यूरिया दूसरे जिले को जा रही है। विधायक की सूचना के बाद हरकत में आई धौरहरा पुलिस ने आधा दर्जन मोटरसाइकिलों पर लदी तीन-तीन बैग यूरिया बरामद की। इसके अलावा ईसानगर में बहराइच के उर्रा निवासी एक युवक को मोटरसाइकिल पर लदी तीन बोरियों के साथ दबोच लिया गया। युवक का कहना था कि वह अपने वीरसिंहपुर निवासी एक रिश्तेदार के यहाँ से यूरिया लेकर जा रहा है। समितियों पर पहुंचे विधायक ने स्टॉक और वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया। किसानों की शिकायतों पर उन्होंने नाराजगी जताई और प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई।

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि किसानों का हित सर्वोपरि है। कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता मिली तो कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही यूरिया की कमी दूर कर किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी और खाद वितरण की व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाएगा।उन्होंने कहा किसान हित सर्वोपरि है, किसानों की हर समस्या का ख्याल रखा जाएगा।

(लखीमपुर खीरी से अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button